Friday, June 17, 2016

फ़िल्मी गानों की तकती - :बहर: पार्ट - 8

(1)
मुतदारिक मुसम्मन सालिम

*********************
212-212-212-212
*********************
कभी-कभी ये बहर 8 अरकान के साथ भी ली जाती है |

उदाहरण :-
1)**छोड़ दे सारी दुनिया किसी के लिए, ये मुनासिब नहीं आदमी के लिए |
    212-212-212-212-212-212-212-212
===================================
212-212-212-212
2)**हर तरफ हर जगह बे-शुमार आदमी
____________________________
3)**एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा
____________________________
4)**बे-खुदी में सनम उठ गये जो कदम
____________________________
5)**कर चले जो फ़िदा जान ओ तन साथियों
____________________________
6)**खुश रहे तू सदा ये दुआ है मेरी
____________________________
7)**आपकी याद आती रही रात भर
____________________________
8)**गीत गाता हूँ मैं गुनगुनाता हूँ मैं
___________________________

कुछ और फिल्मी नग्में इसी बहर में...
🌟वज़्न--212 212 212 212

इसी बह्र पर गीत गुनगुना कर देखें
"""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""
गीत
-------
09. हाल क्या है दिलों का न पूछो सनम
10. आजकल याद कुछ और रहता नहीं
11. तुम अगर साथ देने का वादा करो
12. ए वतन ए वतन हमको तेरी कसम

■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■

=============OO=================


(2)
हज़ज़ मुसम्मन अखरब मक्फूफ़ महजूफ़
**************************
221-1221-1221-122
**************************

**ऐ हुस्न ज़रा जाग तुझे इश्क जगाये
_________________________

**ये शाम की तन्हाइयां ऐसे में तेरा गम

________________________
**दुश्मन न करे दोस्त ने ये काम किया है

__________________


=============OO=================



No comments:

Post a Comment