त्रुटियों के लिए सदा क्षमा प्रार्थी रहूँगा --- मैंने आप सभी से बहुत कुछ सीखा है और मुझे आगे भी उम्मीद है आपसे बहुत कुछ सीखने को मिलता रहेगा | %%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%
इसी तरह और कुछ गानों की तकती जिस क्रम में आती चलेगी करते चलेंगे......उम्मीद है ग़ज़ल कहने में सहायता मिल सकेगी
1) मैं तुम्ही से पूछती हूँ, मुझे तुमसे प्यार क्यूँ है |
1121-2122//1121-2122
●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●
२) मैं ख्याल हूँ किसी और का मुझे सोचता कोई और है |
11212-11212-11212-11212
●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●
3) ये शाम की तन्हाईयाँ ऐसे में तेरा गम |
●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●
221-2122 // 221-2122
{बहरे मुजारी मुसम्मन अखरब (शिकस्ता )}
●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●
5) ग़मों का दौर भी आये तो मुस्कुरा के जियो |
1212-1122-1212-112
●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●
6) दाग-ए-दिल, दाग-ए-जिगर, दाग-ए-तमन्ना लेकर
दाग-ए-दिल=दागे दिल =2-1/2-2[गे is flexible meaning 1 or 2]
दाग-ए-जिगर= दागे जिगर =2-1/2-1-2
daa2gh-e1-dil2,daa2gh-e1-ji1gar2,daa2gh-e1-ta1man2naa2 le2kar2
इसी बहर पर कुछ और गीत
1. हमने देखी है इन आँखों की महकती खुश्बू
2. ज़िंदगी भर नहीं भूलेगी वो बरसात की रात
3. मेरा तो जो भी क़दम है वो तेरी राह में है
4. कभी ख़ुद पे कभी हालात पे रोना आया
5. कोई फ़रियाद तेरे दिल में दबी हो जैसे
6. कोई हमदम न रहा कोई सहारा न रहा
7. हमसे आया न गया तुमसे बुलाया न गया
8. पाँव छू लेने दो फूलों को इनायत होगी
9. तुम अगर मुझको न चाहो तो कोई बात नहीं
10.रंग और नूर की बारात किसे पेश करूँ
11 तेरी तस्वीर को सीने से लगा रक्खा है..
13 आपकी मद भरी आँखों को कँवल कहते हैं..
14 दिल की आवाज़ भी सुन मेरे फ़साने पे न जा
2122-1122-1122-22
●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●
७) जीत ही लेंगे बाजी हम तुम , खेल अधूरा छूटे न |
21122-2222-21122-222
●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●
९) आ चल के तुझे मैं ले के चलूँ , इक ऐसे गगन के तले |
221-2121-1221-212
●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●
१०) दिल आज शायर है, गम आज नगमा है,
शब् ये ग़ज़ल है सनम ,
ओरों के शरों को, ओ सुनने वाले,
हो इस तरफ भी करम |
221-221-221-221
221-221-2
221-221-221-22
221-221-2
●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●
१२) मिटटी से खेलते हो बार-बार किस लिए,
टूटे हुए खिलौनों से यूँ प्यार किस लिए |
221-2121-2121-212
221-2121-1221-212
●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●
१३) जिंदा हूँ इस तरह के गम-ए-ज़िंदगी नहीं |
221-2121-1221-212
●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●
१४) चाँद आँहें भरेगा, फूल दिल थाम लेंगे,
212-2122 // 212-2122
●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●
१५) इस भरी दुनिया में कोई भी हमारा न हुआ |
2122-1122-1122-112
2122-2122-2122-212 भी हो सकता है (चुपके-चुपके रात दिन आंसू बहाना याद है )
●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●
१६) हुस्न की बात चली तो सब तेरा नाम लेंगे |
212-2122 // 212-2122
●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●
१७) अब क्या मिसाल दूं मैं तुम्हारे शबाब की |
221-2121-1221-212
●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●
१८) एक था गुल और एक थी बुलबुल , दोनों चमन में रहते थे |
21122-21122-21122-222 or
2222-2222-2222-222
●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●
१९) दूर रह कर न करो बात करीब आ जाओ |
2122-1122-1122-22
●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●
२०) पुकारता चला हूँ मैं गली बाली बहार की |
1212-1212-1212-1212
●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●
२१) मैं ज़िंदगी का साथ निभाता चला गया |
221 2121 1221 212
●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●
२२) गम उठाने के लिए मैं तो जिए जाऊँगा |
2122-1122-1122-22
●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●
२३) हवाओं पे लिख दो हवाओं के नाम
122-122-122-12
●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●
२४) आज रुसवा तेरी गलियों में मुहब्बत होगी |
2122 -1122- 1122 -22
(aa2j1 rus2waa2 / te1ri1 gal2yoN2 / meN1 mu1hab2 bat2/ ho2gii2)
●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●
२५) वो सुबह कभी तो आएगी |
22-112[22]-22-22
(vo2 sub2h1 ka1bhii2 to2 aa2ye2gii2)
●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●
२६) ऐ मेरे प्यारे वतन ऐ मेरे बिछुड़े चमन
2122-2122-2122-212
●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●
२७) तुम्हारी दुनिया से जा रहे हैं उठो हमारा सलाम ले लो |
121-22-121-22-121-22-121-22
●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●
२८) छुपा लो यूँ दिल में प्यार मेरा कि जैसे मंदिर में लो दिए की |
121-22-121-22-121-22-121-22
●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●
२९) रहा गर्दिशों में हर दम, मेरे इश्क का सितारा |
1121/2122//1121/2122
●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●
३०) बात निकली तो बहुत दूर तलक जायेगी |
2122-1122-1122-22
●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●
इसी तरह और कुछ गानों की तकती जिस क्रम में आती चलेगी करते चलेंगे......उम्मीद है ग़ज़ल कहने में सहायता मिल सकेगी
1) मैं तुम्ही से पूछती हूँ, मुझे तुमसे प्यार क्यूँ है |
1121-2122//1121-2122
●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●
२) मैं ख्याल हूँ किसी और का मुझे सोचता कोई और है |
11212-11212-11212-11212
●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●
221-2122-221-2122
3) ये शाम की तन्हाईयाँ ऐसे में तेरा गम |
●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●
221-2122 // 221-2122
{बहरे मुजारी मुसम्मन अखरब (शिकस्ता )}
*इन्साफ की डगर पे बच्चो दिखाओ चल के |
*सारे जहाँ से अच्छा हिन्दूसितां हमारा |
*गाड़ी बुला रही है सीटी बजा रही है |
*ये ज़िंदगी के मेले दुनियां में कम न होंगे |
*ओ दूर के मुसाफिर हमको भी साथ ले ले |
*गुज़रा हुआ ज़माना आता नहीं दुबारा |
*तकदीर का फ़साना जाकर किसे सुनाएँ |
*सारे जहाँ से अच्छा हिन्दूसितां हमारा |
*गाड़ी बुला रही है सीटी बजा रही है |
*ये ज़िंदगी के मेले दुनियां में कम न होंगे |
*ओ दूर के मुसाफिर हमको भी साथ ले ले |
*गुज़रा हुआ ज़माना आता नहीं दुबारा |
*तकदीर का फ़साना जाकर किसे सुनाएँ |
●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●
5) ग़मों का दौर भी आये तो मुस्कुरा के जियो |
1212-1122-1212-112
●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●
6) दाग-ए-दिल, दाग-ए-जिगर, दाग-ए-तमन्ना लेकर
दाग-ए-दिल=दागे दिल =2-1/2-2[गे is flexible meaning 1 or 2]
दाग-ए-जिगर= दागे जिगर =2-1/2-1-2
daa2gh-e1-dil2,daa2gh-e1-ji1gar2,daa2gh-e1-ta1man2naa2 le2kar2
इसी बहर पर कुछ और गीत
1. हमने देखी है इन आँखों की महकती खुश्बू
2. ज़िंदगी भर नहीं भूलेगी वो बरसात की रात
3. मेरा तो जो भी क़दम है वो तेरी राह में है
4. कभी ख़ुद पे कभी हालात पे रोना आया
5. कोई फ़रियाद तेरे दिल में दबी हो जैसे
6. कोई हमदम न रहा कोई सहारा न रहा
7. हमसे आया न गया तुमसे बुलाया न गया
8. पाँव छू लेने दो फूलों को इनायत होगी
9. तुम अगर मुझको न चाहो तो कोई बात नहीं
10.रंग और नूर की बारात किसे पेश करूँ
11 तेरी तस्वीर को सीने से लगा रक्खा है..
13 आपकी मद भरी आँखों को कँवल कहते हैं..
14 दिल की आवाज़ भी सुन मेरे फ़साने पे न जा
2122-1122-1122-22
●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●
७) जीत ही लेंगे बाजी हम तुम , खेल अधूरा छूटे न |
21122-2222-21122-222
●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●
९) आ चल के तुझे मैं ले के चलूँ , इक ऐसे गगन के तले |
221-2121-1221-212
●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●
१०) दिल आज शायर है, गम आज नगमा है,
शब् ये ग़ज़ल है सनम ,
ओरों के शरों को, ओ सुनने वाले,
हो इस तरफ भी करम |
221-221-221-221
221-221-2
221-221-221-22
221-221-2
●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●
१२) मिटटी से खेलते हो बार-बार किस लिए,
टूटे हुए खिलौनों से यूँ प्यार किस लिए |
221-2121-2121-212
221-2121-1221-212
●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●
१३) जिंदा हूँ इस तरह के गम-ए-ज़िंदगी नहीं |
221-2121-1221-212
●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●
१४) चाँद आँहें भरेगा, फूल दिल थाम लेंगे,
212-2122 // 212-2122
●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●
१५) इस भरी दुनिया में कोई भी हमारा न हुआ |
2122-1122-1122-112
2122-2122-2122-212 भी हो सकता है (चुपके-चुपके रात दिन आंसू बहाना याद है )
●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●
१६) हुस्न की बात चली तो सब तेरा नाम लेंगे |
212-2122 // 212-2122
●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●
१७) अब क्या मिसाल दूं मैं तुम्हारे शबाब की |
221-2121-1221-212
●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●
१८) एक था गुल और एक थी बुलबुल , दोनों चमन में रहते थे |
21122-21122-21122-222 or
2222-2222-2222-222
●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●
१९) दूर रह कर न करो बात करीब आ जाओ |
2122-1122-1122-22
●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●
२०) पुकारता चला हूँ मैं गली बाली बहार की |
1212-1212-1212-1212
●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●
२१) मैं ज़िंदगी का साथ निभाता चला गया |
221 2121 1221 212
●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●
२२) गम उठाने के लिए मैं तो जिए जाऊँगा |
2122-1122-1122-22
●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●
२३) हवाओं पे लिख दो हवाओं के नाम
122-122-122-12
●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●
२४) आज रुसवा तेरी गलियों में मुहब्बत होगी |
2122 -1122- 1122 -22
(aa2j1 rus2waa2 / te1ri1 gal2yoN2 / meN1 mu1hab2 bat2/ ho2gii2)
●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●
२५) वो सुबह कभी तो आएगी |
22-112[22]-22-22
(vo2 sub2h1 ka1bhii2 to2 aa2ye2gii2)
●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●
२६) ऐ मेरे प्यारे वतन ऐ मेरे बिछुड़े चमन
2122-2122-2122-212
●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●
२७) तुम्हारी दुनिया से जा रहे हैं उठो हमारा सलाम ले लो |
121-22-121-22-121-22-121-22
●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●
२८) छुपा लो यूँ दिल में प्यार मेरा कि जैसे मंदिर में लो दिए की |
121-22-121-22-121-22-121-22
●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●
२९) रहा गर्दिशों में हर दम, मेरे इश्क का सितारा |
1121/2122//1121/2122
●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●
३०) बात निकली तो बहुत दूर तलक जायेगी |
2122-1122-1122-22
●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●
आ0 अरूज में 1121 2122 1121 2122 में
ReplyDeleteइस बह्र में कोई छूट नहीं दी गयी है । इसे करेक्ट कर लीजिए ।
यहां 1121 को 221 पर नहीं ले सकते ।
जय हिन्द
ReplyDelete3. यह शाम की तन्हाईयां ऐसे में तेरा गम
ReplyDelete2212 2212 2212 22
होगा
आप अपनी त्रुटि सुधार लीजिएगा आआदरनीय
Delete